38th National Games 2025: 38वें राष्ट्रीय खेलों के हैंडबॉल मुकाबलों की शुरुआत धमाकेदार रही. पहले दिन कुल सात मुकाबले खेले गए, जिसमें हरियाणा की पुरुष और महिला टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच बड़े अंतर से जीते.
हरियाणा महिला टीम की धमाकेदार शुरुआत
महिला वर्ग में हरियाणा ने बिहार को 47-16 के बड़े अंतर से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. हरियाणा के लिए सोनिका और आशा रानी ने छह-छह गोल किए, जबकि रेनू, प्रियंका और निक्की ने पांच-पांच गोल दागे. बिहार की ओर से खुशबू कुमारी ने सबसे ज्यादा छह गोल किए.
दूसरे मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने उत्तराखंड को 45-6 से हराया. हिमाचल की मिताली शर्मा ने आठ, कृतिका ठाकुर और जागृति देवी ने सात-सात गोल कर टीम को बड़ी जीत दिलाई.
दिन के सबसे रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने उत्तर प्रदेश को 23-22 से मात दी। पहले हाफ में दोनों टीमें 11-11 की बराबरी पर थीं, लेकिन दूसरे हाफ में राजस्थान ने 12-11 की बढ़त बनाकर मैच अपने नाम किया। राजस्थान की ओर से रुक्मिणी बिथू और मनीषा ने पांच-पांच गोल किए, जबकि उत्तर प्रदेश के लिए मोना और सपना कश्यप ने भी पांच-पांच गोल दागे.
पुरुष वर्ग में भी हरियाणा का दबदबा
पुरुष वर्ग में राजस्थान और दिल्ली के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें दिल्ली ने 31-30 से रोमांचक जीत दर्ज की. दिल्ली के विकास (6), सुशील (5) और कृष्ण (5) ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि राजस्थान के लिए लोकेन्द्र सिंह और रोहिताश ने छह-छह गोल किए.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबला 28-28 की बराबरी पर समाप्त हुआ. मध्य प्रदेश के जसमीत और छत्तीसगढ़ के मोहम्मद आमिर हुसैन ने 10-10 गोल कर अपनी-अपनी टीमों को बराबरी पर बनाए रखा.
हरियाणा की पुरुष टीम ने भी अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए झारखंड को 46-26 से करारी शिकस्त दी. हरियाणा के संदीप (7), दविंदर सिंह (6), मोहित (5) और सुनील (5) ने दमदार प्रदर्शन किया. झारखंड के लिए नदीम कुरैशी ने 9 और मोहम्मद शाहरुख अनवर ने 7 गोल किए.
दिन के अंतिम मुकाबले में सर्विसेज ने उत्तराखंड को 41-35 से मात दी. सर्विसेज के सुखवीर सिंह ने 11 और भूषण शिंदे ने 8 गोल किए, जबकि उत्तराखंड के दिनेश कुमार (10 गोल), अरुण शर्मा (8 गोल) और भूपेंद्र सिंह (7 गोल) ने बेहतरीन खेल दिखाया.
पहले दिन के प्रमुख परिणाम:
महिला वर्ग:
हरियाणा 47-16 बिहार
हिमाचल प्रदेश 45-6 उत्तराखंड
राजस्थान 23-22 उत्तर प्रदेश
पुरुष वर्ग:
राजस्थान 30-31 दिल्ली
मध्य प्रदेश 28-28 छत्तीसगढ़
झारखंड 26-46 हरियाणा
सर्विसेज 41-35 उत्तराखंड
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: स्कूलों में परीक्षा-पे-चर्चा कार्यक्रम का हाेगा सीधा प्रसारण