Haryana: सिंचाई एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें यमुना पर ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए थी. दिल्ली चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बार-बार जनता से झूठ नहीं चलता. उन्होंने कहा कि हरियाणा में नगर निगम, नगर पालिका चुनाव में भाजपा की बंपर जीत होगी.
गुरुवार को हरियाणा की सिंचाई एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी यमुनानगर के हथिनी कुंड बैराज पहुंची. उन्होंने यहां सिंचाई विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को यमुना पर ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अपने कार्यकाल में कोई कार्य नहीं किया. मोदी सरकार ने केंद्र की तरफ से 8000 करोड़ रूपये सीवरेज के लिए दिए जिसे नहीं लगाया गया. उन्होंने कहा कि हरियाणा पूरी तरह साफ पानी करके भेजता है. वह सिर्फ झूठ बोलते हैं और बार-बार झूठ नहीं चलता.
सिंचाई मंत्री ने हरियाणा के नगर निगम एवं नगर पालिकाओं के चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि तीनों स्तरों पर बीजेपी की सरकार होगी. उन्होंने अनिल विज के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, मुख्यमंत्री सब की सुनते हैं. वह दिन-रात हरियाणा के लिए कार्य करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि हरियाणा में हर इलाके में पानी पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट बनाए जा रहे हैं.
तालाबों को नहर से जोड़ने के भी प्रोजेक्ट बनाए जा रहे हैं, ताकि भूमिगत जलस्तर ऊंचा उठ सके. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि हथिनीकुंड बैराज हरियाणा की जीवन रेखा है जिसका निर्माण बंसीलाल सरकार ने किया था और उन्हें इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ने का मौका मिला है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह हरियाणा में सिंचाई परियोजनाओं पर तेजी से काम करें और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Sonipat: बागवानी विभाग में घोटाला उजागर, बिना ट्रेनिंग जारी हुए फर्जी प्रमाण पत्र