अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ऐसे कई फैसले ले रहे हैं जिसकी वजह से अमेरिका के भीतर और बाहर हलचल मची हुई है. राष्ट्रपति ट्रंप में अब संघीय कर्मचारियों की संख्या कम करने के ठानी है. उन्होंने इसके लिए कर्मचारियों को बायआउट ऑफर (Buyout Offer) दिया. जिसके बाद ट्रंप के ऑफर को स्वीकार करते हुए 40 हजार कर्मचारियों ने एक साथ इस्तीफा देने का फैसला किया है. बता दें अमेरिका में संघीय कर्मचारियों की संख्या 30 लाख से ज्यादा है.
क्या है ट्रंप का ऑफर?
दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप ने संघीय कर्मचारियों को बायआउट यानि खुद से नौकरी छोड़ने के लिए बड़ा ऑफर दिया था. इसमें इस्तीफा देने वाले कर्मचारियों को 8 महीने का वेतन और निश्चित भत्ता देने की बात कही थी. वहीं कर्मचारियों को ऑफर मानने के लिए 6 फरवरी तक का समय भी दिया गया था.
वहीं कार्मिक विभाग ने वर्क फ्रॉम होम करने वाले कर्मचारियों को ईमेल करके ऑफिस वापस लौटने के लिए कहा है. इन कर्मचारियों को अब सप्ताह में 5 दिन ऑफिस आकर काम करना होगा.
ट्रंप के इस फैसले पर अमेरिकन फेडरेशन ऑफ गवर्मेंट एंप्लॉइज यूनियन के अध्यक्ष एवरेट केली ने कहा कि जो संघीय कर्मचारी ट्रंप के एजेंडे में फिट नहीं बैठते. उन पर नौकरी छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: अमेरिका के फरमान को मानने से कोलंबिया ने किया इनकार, बदले में ट्रंप ने की कड़े प्रतिबंधों की घोषणा