Bhakra Canal Tragedy: फतेहाबाद जिले के रतिया क्षेत्र के गांव सरदारेवाला के पास क्रूजर गाड़ी के भाखड़ा नहर में गिरने से 12 लोगों की मौत होने के मामले में प्रदेश सरकार ने आर्थिक सहायता जारी कर दी है. मंगलवार को जारी पत्र के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत हरियाणा के 7 मृतकों और एक घायल को 15 लाख की आर्थिक सहायता जारी की गई है.
मृतकों को 2-2 लाख रुपये तथा एक घायल को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता की राशि उनके परिजनों के खातों में भेजी गई है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी ने इस बारे फतेहाबाद की उपायुक्त मनदीप कौर को भी पत्र भेजा है. बता दें कि 31 जनवरी की रात को पंजाब के फाजिल्का के एक गांव में विवाद समारोह में शामिल होकर रतिया के गांव महमड़ा के लोग पंजाब के कुछ रिश्तेदारों के साथ एक क्रूजर गाड़ी में सवार होकर वापस महमड़ा लौट रहे थे. रास्ते में गांव सरदारेवाला के पास उनकी क्रूजर गाड़ी भाखड़ा नहर में जा गिरी. इस हादसे में गाड़ी में सवार 14 में से 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग जिंदा बचे हैं.
सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मृतकों को दो लाख व घायलों को एक लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी. इसके बाद मंगलवार को 7 मृतकों व एक घायल के परिजनों के खाते में कुल 15 लाख रुपये डाल दिए गए हैं. इनमें से मृतक झंडो बाई के पुत्र जरनैल सिंह, जंगीरो बाई के पति जांगीर सिंह, बलबीर सिंह की पत्नी सुवा बाई, तारो बाई के पति चांद सिंह, छिन्द्र सिंह की पत्नी गुरदीप कौर, बालक सहजदीप के पिता रविन्द्र सिंह व मृतक लखविन्द्र कौर के पति रविन्द्र सिंह के खाते में 2-2 लाख रुपये तथा हादसे में घायल जरनैल सिंह के खाते में एक लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है. बता दें 12 मृतकों में से 8 लोग हरियाणा के थे जबकि बाकी पंजाब के रहने वाले हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: फतेहाबाद में भीषण हादसा, भाखड़ा नहर में क्रूजर कार गिरने से 12 की मौत