Haryana: फरीदाबाद में नगर निगम ने पॉलीथिन के निर्माण करने वाली यूनिटों का पता लगाकर कार्रवाई करने की योजना तैयार की है. इसके साथ स्टोर रखने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी. एडिशनल कमिश्नर गौरव आंतिल ने समाधान शिविर में शिकायते सुनने के दौरान अधिकारियों को इसको लेकर निर्देश दिए हैं. फरीदाबाद नगर निगम एडिशनल कमिश्नर गौरव आंतिल ने कहा कि सरकार ने पॉलीथिन को प्रतिबंधित किया हुआ है.
इसके बाद भी फरीदाबाद में कई यूनिट इसका निमार्ण कर रही हैं. निर्माण के साथ बाजार में इसको स्टोर भी किया जा रहा है. सिंगल यूज प्लास्टिक और अन्य प्रतिबंधित पॉलीथिन मानव जीवन, पर्यावरण के लिए बड़ी समस्या बन चुका है. जिससे खतरनाक बीमारियां दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं. एडिशनल कमिश्नर ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को इस तर की यूनिटों की पहचान कर सूची तैयार करने को कहा है. इसको लेकर अधिकारियों की एक टीम भी बनाई गई है. जो सूची बनाकर जल्द ही उच्च अधिकारियों को देंगे.
निगम के द्वारा लगातार पॉलीथिन को लेकर चालान भी किए जा रहे हैं. लेकिन उसके बाद भी पॉलीथिन बनाई जा रही है और उसको बाजार में बेचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्रवाई करने के काम को शुरू किया जाएगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस को बड़ी कामयाबी, पलवल एनकाउंटर में ढेर किए 2 इनामी बदमाश