कैथल के गांव पाई के एक निजी बैंक की शाखा के कर्मचारियों ने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर बदलने के फार्म पर धोखाधड़ी से हस्ताक्षर करवा कर क्रेडिट कार्ड से चार लाख रुपए निकाल लिए. कथित बैंक कर्मी ने क्रेडिट कार्ड नया इशू करवा लिया और धोखाधड़ी को अंजाम दिया. पूंडरी पुलिस ने कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.
गांव पाई की रामसा पट्टी के रहने वाले जसबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने गांव के एक निजी बैंक की शाखा में खाता खुलवाया हुआ है. उसकी पत्नी सुमन का भी इस बैंक में खाता है और उसके क्रेडिट कार्ड से भी लगभग 40 हजार रुपए निकल गए हैं. 19 अक्टूबर 2024 से लेकर अब तक उनके खाते से लगभग चार लाख रूपए निकाल कर धोखाधड़ी की गई है. बैंक के कर्मचारी रवि कुमार ने 12 अक्टूबर 2024 को रुपए निकाल कर धोखाधड़ी की है.
उसके पास रुपए निकालने के लिए कोई ओटीपी नहीं आया और ना ही कोई ईमेल आई. बैंक की जांच से यह साबित हुआ है कि रवि कुमार ने क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के फार्म पर हस्ताक्षर की बजाय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदलने के फार्म पर हस्ताक्षर करवा लिए और क्रेडिट कार्ड को री इशू करवा लिया. वह उनके क्रेडिट कार्ड का काफी दिनों तक गलत इस्तेमाल करता रहा. पूंडरी थाना के सब इंस्पेक्टर संजय ने बताया कि बैंक कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: परिवहन मंत्री विज ने CM सैनी के खिलाफ खोला मोर्चा, विपक्ष का साथ देने पर उठाए सवाल