Haryana: हरियाणा में अपनी ही सरकार के खिलाफ परिवहन मंत्री अनिल विज ने मोर्चा खोल रखा है. उन्होंने सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी पर सीधे निशाना साधा. अनिल विज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी के करीबी मित्रों पर उन्हें चुनाव में हराने के लिए विपक्षी उम्मीदवारों का सहयोग करने का आरोप लगाया है.
अनिल विज बीती 30 जनवरी से अपनी ही सरकार के विरूद्ध मोर्चा खोले हुए हैं. विज ने पहले अफसरशाही पर निशाना साधते हुए जिला स्तरीय खुला दरबार लगाने तथा जिला शिकायत निवारण कमेटियों की बैठक में भाग लेने से इनकार कर दिया. रविवार को अनिल विज ने भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के इस्तीफे की मांग करते हुए यहां तक बोल दिया कि 376 का आरोपी किस तरह से महिलाओं की बैठक ले सकता है. रविवार को गोहाना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अनिल विज ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ भी मोर्चा खोलने का संकेत दिया था. आज ठीक वैसा ही हुआ.
CM सैनी से अनिल विज ने पूछा सवाल
आशीष तायल जो खुद को नायब सैनी का मित्र बताते हैं उनकी फ़ेसबुक पर नायब सैनी के साथ अनेकों चित्र मौजूद हैं। आशीष तायल के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान जो कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं वही कार्यकर्ता चित्रा सरवारा भाजपा की विरोधी उम्मीदवार के साथ भी नजर आ रहे हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता… pic.twitter.com/xCqEl1znw8— Anil Vij Minister Haryana, India (@anilvijminister) February 3, 2025
विज अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए उसके नीचे लिखा. गद्दार, गद्दार, गद्दार. विज ने आशीष तायल नामक युवक के बहाने मुख्यमंत्री नायब सैनी पर निशाना साधा. विज ने लिखा कि आशीष तायल जो खुद को नायब सैनी का मित्र बताते हैं उनकी फ़ेसबुक पर नायब सैनी के साथ अनेकों चित्र मौजूद हैं. आशीष तायल के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान जो कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं, वही कार्यकर्ता चित्रा सरवारा भाजपा की विरोधी उम्मीदवार के साथ भी नजर आ रहे हैं. विज ने सीएम सैनी को टैग करते हुए लिखा है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है…? तायल आज भी नायब सैनी के परम मित्र बने हुए हैं, तो फिर प्रश्न उठता है कि भाजपा उम्मीदवार की मुखालफत किसने करवाई…? विज ने इस ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सैनी पर आरोप लगाया कि चुनाव में कथित तौर पर सैनी के इशारे पर ही उनका विरोध किया गया.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: अनिल विज की मांग, नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे प्रदेश अध्यक्ष