Union Budget 2025: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा है कि यह बजट देश के विकास को नई गति देगा और हरियाणा को भी आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए तैयार किया गया है, जिससे हरियाणा को भी व्यापक लाभ मिलेगा.
केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी ने यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में नॉन-स्टॉप तीसरी सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया है मैं इसकी प्रशंसा करता हूं।#ViksitBharatBudget2025 pic.twitter.com/hq4mE5N8sz
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) February 1, 2025
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली में बजट सुना. उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है. साथ ही, धन धान्य कृषि योजना के तहत 100 कम उत्पादकता वाले जिलों पर ध्यान दिया जाएगा. इस बजट से हरियाणा को भारी लाभ होगा, क्योंकि हरियाणा एक कृषि प्रधान राज्य है.
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि यह बजट किसानों के जीवन स्तर को सुधारने और कृषि क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. इसके अलावा, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) सेक्टर के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया गया है, जिससे छोटे उद्योगों को और अधिक समर्थन मिलेगा. अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 लाख तक की आय को कर मुक्त करने से देश के करोड़ों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. बजट 2025 में कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन रखा गया है जिससे देश का कपड़ा उद्योग मजबूत होगा. उसी तरह बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, जिससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा मिलेगा. छोटे उद्योगों के लिए विशेष क्रेडिट कार्ड जारी किये जायेंगे जिसमें से पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे. खिलौना उद्योग के लिए भी ‘मेक इन इंडिया’ के तहत विशेष योजना शुरू की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्त मंत्री ने बजट 2025 में एससी-एसटी वर्ग की 5 लाख महिलाओं के लिए नई स्कीम की घोषणा की, जिसमें उन्हें 2 करोड़ रुपये का टर्म लोन मिलेगा. साथ ही, स्टार्टअप्स को भी बढ़ावा देने के लिए ऋण सीमा 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये कर दी गई है. यह कदम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और नए स्टार्टअप्स को मजबूती देने के लिए एक शानदार पहल है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Union Budget 2025: नीट-IIT में बढ़ेंगी सीटें, रिसर्च को मिलेगा बढ़ावा…GYAN बजट में शिक्षा को लेकर बड़ी घोषणाएं