Union Budget 2025: बजट सत्र में आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से भिन्न सेक्टरों पर खर्च की जाने वाली राशि का ब्यौरा दिया. बता दें कि यह लगातार उनका 8 वां बजट है इस दौरान उन्होंने कई बड़े सेक्टर के लिए सरकार की नीतियों के बारे में बताया. इस बार रक्षा क्षेत्र के बजट को बढ़ाया गया है. इस बार रक्षा पर सरकार 4,91,732 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. वहीं ग्रामीण विकास पर 2,66,817 करोड़, होम अफेयर्स पर 2,33, 211 करोड़ का बजट जिया गया है.
यहां देखें
हर बार की तरह इस बार भी सरकार सबसे ज्यादा धन रक्षा क्षेत्र पर खर्च करेगी.
दूसरे स्थान पर कृषि और इससे संबंद्ध गतिविधियों पर 1,71,437 करोड़,
शिक्षा क्षेत्र पर 1,28, 650 करोड़,
हेल्थ सेक्टर पर 98, 311 करोड़,
शहरी विकास पर 96, 777 करोड़ रुपये मोटे तौर पर बजट के रूप में खर्च करेगी.
बता दें कि इस बार सरकार ने आईटी सेक्टर पर भी खास बल दिया है जिसके तहत आईटी और टेलीकॉम पर 95, 298 करोड़, ऊर्जा क्षेत्र में 81,174 करोड़ रुपये, कॉमर्स इंडस्ट्री पर 65, 553 करोड़ रुपये खर्च करने की राशि प्रस्तावित की है.
वहीं इस बार सरकार सोशल वेलफेयर पर 60, 052 करोड़, साइंस और डेवलपमेंट पर 55, 679 करोड़ रुपये के बजट दिया गया है. इस बजट के देखे तो इसमें सबसे ज्यादा रक्षा तो वहीं सबसे कम साइंस और डेवलपमेंट पर खर्च किया जाना है.
ये भी पढ़ें: Union Budget 2025: कैंसर की दवाएं, LED टीवी… जानिए बजट में क्या सस्ता और क्या हुआ महंगा?