Haryana: पलवल पुलिस की डिटेक्टिव टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध राइफल के साथ एक आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी पर शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी हनीश खान के नेतृत्व में टीम रात्रि गश्त के दौरान सक्रिय थी. टीम को सूचना मिली कि अलावलपुर गांव का रहने वाला गजेंद्र नाम का व्यक्ति अवैध राइफल के साथ सुजवाड़ी गांव में मौजूद है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दबिश दी और आरोपी गजेंद्र को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
जब पुलिस ने आरोपी से राइफल का लाइसेंस और परमिट दिखाने को कहा, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. पुलिस ने आरोपी से अवैध राइफल के साथ-साथ उसकी गाड़ी भी जब्त कर ली. चांदहट थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने यह अवैध राइफल कहां से और किससे प्राप्त की, साथ ही वह इसका उपयोग किस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में करने की योजना बना रहा था. यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: महाकुंभ के लिए सरकार ने शुरू की बसें, जानें कितना होगा प्रयागराज तक का किराया?