Ram Rahim Parole: हरियाणा सरकार ने दुष्कर्म व हत्या के दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 30 दिन की पैरोल दे दी. पहली बार वह डेरासच्चा सौदा के सिरसा मुख्यालय में रहेगा. इससे पहले 11 बार मिली पैरोल व फरलो के दौरान राम रहीम उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित डेरे में ही रहा है. मंगलवार सुबह हरियाणा पुलिस की सुरक्षा के बीच राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल से रवाना हुआ और सिरसा डेरा पहुंचा. इन दिनों डेरा सच्चा सौदा में अवतार माह मनाया जा रहा है.
डेरा प्रमुख के बाहर आने के बाद हरियाणा के सिरसा, हिसार, फतेहाबाद आदि जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है. सिरसा में डेरा सच्चा सौदा की तरफ जाने वाले सभी मार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साल 2017 में साध्वियों से यौन शोषण और मर्डर केस में सजा होने के बाद राम रहीम मंगलवार को 12वीं बार जेल से बाहर आया.
हरियाणा में पिछले साल विधानासभा चुनाव के दौरान सितंबर में राम रहीम ने सरकार से इमरजेंसी पैरोल मांगी थी. चुनाव आचार संहिता के कारण उसे मंजूरी नहीं मिली थी. राम रहीम को सिरसा में आने की मंजूरी जेल में उसके अच्छे आचरण तथा पैरोल व फरलो के दौरान नियमों का पालन करने के आधार पर मिली है. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने सिरसा पहुंचने के बाद संगत के नाम वीडियो संदेश जारी किया है. इसमें लोगों से डेरे में न आने की अपील की है.
मंगलवार सुबह छह बजे रोहतक के सुनारिया जेल से रिहा राम रहीम करीब नौ बजे सिरसा डेरे में पहुंचे. कुछ करीबियों से मुलाकात के बाद वह अपने निजी आवास में चले गए. इसके कुछ समय बाद उनका वीडियो संदेश जारी किया गया. राम रहीम ने अनुयायियों से कहा कि परमात्मा की कृपा से आपके दर्शनों के लिए आपके बीच में आए हैं. इस बार सिरसा धाम में आना हुआ है. शाह सतनाम जी, शाह मस्तान जी धाम में. आप से प्रार्थना है कि आप लोग शाह सतनाम जी, शाह मस्तान जी धाम सिरसा में न आएं. अपनी-अपनी जगह पर रहकर हमें दर्शन दें. आप सभी से प्रार्थना है कि जैसे भी सेवादार आपको कहेंगे उस पर पूरा-पूरा अमल करना है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: नायब सरकार के 100 दिन पूरे, मुख्यमंत्री सैनी ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड