Jind: मोबाइल सिम अपडेट करने के नाम पर ओटीपी नंबर पूछ मिष्ठान भंडार संचालक को साइबर ठगों एक लाख 52 हजार रुपये का चूना लगा दिया.
साइबर थाना पुलिस ने मिष्ठान भंडार संचालक की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
राहडा मोहल्ला सफीदों निवासी शुभम ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शहर में मिठाई की दुकान चलाता है. गत 13 जनवरी को उसके फोन कॉल आई. जिसने खुद को मोबाइल फोन कस्टमर केयर से बताया और सिम अपडेट करने के लिए कहा. जिस पर उसने फोन पर आए ओटीपी की जानकारी जुटा ली.
जिसके उसने फोन को स्विच ऑफ कर दोबारा चालू करने के लिए कहा. जब उसने फोन को स्विच ऑन किया तो उसके फोन पर बैक खाते से राशि निकलने के संदेश शुरू हो गए. जब वह खाते को बंद करवाता तब तक उसके खाते एक लाख 52 हजार दस रुपये निकाले जा चुके थे.
शुभम ने आरोप लगाया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके फोन को हैक कर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. साइबर थाना पुलिस ने शुभम की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Faridabad: एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत केस में हेड कांस्टेबल निलंबित