Haryana: बिटकाइन कंपनी में पैसे लगाकर दोगुने करने का लालच देकर साइबर ठगों ने भट्टूकलां की एक छात्रा से हजारों रुपये ठग लिए. इस बारे युवती के परिजनों की शिकायत पर भट्टूकलां पुलिस ने गुरुवार को केस दर्ज कर लिया है. पुलिस को दी शिकायत में भट्टूकलां निवासी रतन सिंह ने कहा है कि उसकी 17 साल की लड़की जसमीन का पीएनबी बैंक भट्टूकलां में खाता है और वह चंडीगढ़ में पढ़ती है। गत दिवस जसमीन के पास एक कॉल आई. फोन करने वाले ने अपना नाम राहुल यादव बताया और कहा कि बिटकाइन कम्पनी में पैसे लगाने से उसके पैसे दोगुणे हो जाएंगे.
इसके बाद उक्त युवक ने उसकी लड़की के पास क्यूआर कोड भेजा. इसके बाद उसकी लडक़ी ने क्यूआर कोड के जरिए 5 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. उसके कुछ देर बाद उसकी लडक़ी के मोबाइल पर राहुल ने फिर क्यूआर कोड भेजा और कहा कि उसके पैसे दोगुने हो गए हैं. वह इस क्यूआर कोड पर 14 हजार 565 रुपये भेज दे और उसे सभी रुपये दोगुने होकर मिल जाएंगे. इसके बाद उसकी लडक़ी ने क्यूआर कोड पर 14 हजार 565 रुपये भी भेज दिए. राहुल ने फिर उसकी लड़की को कॉल कर कहा कि उसने गलत कोड पर रुपये भेज दिए हैं इसलिए उसके रुपये दोगुने नहीं आएंगे. इस पर राहुल ने जसमीन के पास दूसरा क्यूआर कोड भेजा जिस पर जसमीन ने 14 हजार 565 रुपये भेज दिए. बाद में उसकी लड़की को अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला. जब उसने राहुल के नंबर पर फोन किया तो फोन बंद था. इस पर जसमीन ने ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई. रतन सिंह ने कहा कि अज्ञात ठग ने उसकी लड़की को विश्वास में लेकर उससे 34130 रुपये हड़प लिए हैं. इस मामले में भट्टूकलां पुलिस ने धोखाधड़ी बारे केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: कैथल में DC की पहल, कर्मचारियों को दिलाई ट्रैफिक नियमों के पालन की शपथ