Haryana: हरियाणा के जिला कैथल में डीसी प्रीति की अगुवाई में अमर शहीद नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर गुरुवार से एक नई मुहिम शुरू की गई है. जिसका उद्देश्य जिले में सड़क हादसों में होने वाली मौत को शून्य के लक्ष्य पर लाया जाना है. इसके लिए डीसी सहित सभी अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शपथ ली और संकल्प लिया कि वे स्वयं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे. इसके बाद जनभागीदारी से इस अभियान को सफल बनाया जाएगा. जिसमें सड़कों पर नियमों की पालना करते हुए प्रयास किया जाएगा कि हादसे न हों. यदि हादसे हो भी जाएं तो घायलों को समय पर उपचार सहित अन्य उपायों से मौतों को कम किया जाए. डीसी प्रीति ने आमजन का भी आह्वान किया कि वह इस मुहीम में शामिल हों और सड़क पर वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें.
डीसी ने एसडीएम को निर्देश दिए कि सायं तक यह अपडेट किया जाए कि कितनी बसों में गंभीर खामियों को दूर किया गया है. कितनी ऐसी बसें हैं, जिनमें अभी भी गंभीर खामियां हैं और संचालक के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई. डीसी ने स्पष्ट किया कि नियमों का गंभीर उल्लंघन करने वाली बसें सड़कों पर नहीं चलेंगी. हम हादसों का इंतजार करने की बजाए समय रहते उपाय करें. ताकि हादसों से बचा जा सके.
लघु सचिवालय स्थित सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीसी ने पिछली बैठक के एजेंडों की समीक्षा की और नए बिंदूओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में न पहुंचने पर एचएसवीपी के ईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. डीसी ने कहा कि स्कूल बसों में नियमों का पालन करवाने व कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने से रोकने का मकसद केवल चालान करना नहीं है बल्कि हादसों को रोकने की दिशा में जनभागीदारी से प्रयास करना है.
शिक्षा विभाग के अधिकारी व यातायात पुलिस कर्मी स्कूलों के बाहर, कोचिंग संस्थानों के बाहर इस बात की जांच करें कि कोई बच्चा कम उम्र में वाहन न चलाता हो. यदि पकड़ा जाए तो पहली बार में उसके परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ें, दूसरी बार नियमानुसार सख्त कार्रवाई करें. अध्यापकों को लगातार जागरूक किया जाए. एसडीएम, शिक्षा विभाग के अधिकारी व पुलिस अधिकारी बैठकें करें. जिसमें नशे सहित अन्य मुद्दों के साथ-साथ सड़क सुरक्षा के विषय में भी लोगों से बात करें.
स्कूलों में क्लब बनाकर इस विषय में चर्चा करवाई जाए. कार्यक्रमों में सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ दिलवाएं. उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि उनके कार्यालय में आने वाले कर्मचारी व आमजन सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें. यदि कोई बिना हेलमेट कार्यालयों में आता है तो उसे हेलमेट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें.
इस अवसर पर आरटीए गिरीश कुमार, गुहला एसडीएम कृष्ण कुमार, कैथल एसडीएम अजय सिंह, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीडीपीओ कंवर दमन, सीएमओ रेणु चावला, रोडवेज जीएम कमलजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हरियाणा के मुख्य मार्गों पर लगेंगे ऑटोमेटिक सिस्टम, अध्ययन शुरू: अनिल विज