Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के एनसीसी कैडेटों व एएनओ को एनसीसी शिविरों व अन्य गतिविधियों के लिए मेस भत्ते की दरों को 150 रुपये से बढ़ाकर 220 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है. यह भत्ता 22 मई, 2024 से प्रभावी होगा.
सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि एनसीसी कैडेटों और एसोसिएटेड एनसीसी अधिकारियों (ANO) के संबंध में मेस भत्ते को बढ़ाया गया है, जो नौकायन/साइक्लिंग अभियानों सहित विभिन्न एनसीसी शिविरों में भाग लेते हैं. मेस भत्ते की दरों में 150 रुपये से बढ़ाकर 220 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन करने से राज्य के 25 प्रतिशत हिस्से के लिए प्रति वर्ष 36.50 लाख रुपये का वित्तीय भार पड़ेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर रोहतक में एएनओ 132 और एनसीसी कैडेट 9794 हैं. इसी प्रकार, एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर अम्बाला में एएनओ 120 और एनसीसी कैडेट 10732 हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हरियाणा के मुख्य मार्गों पर लगेंगे ऑटोमेटिक सिस्टम, अध्ययन शुरू: अनिल विज