Haryana: हरियाणा में प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही ऑनलाइन सेवाएं 25 व 26 जनवरी को अस्थाई रूप से बंद रहेंगी. इस दौरान राज्य डाटा सेंटर द्वारा विभिन्न सरकारी पोर्टल के अपग्रेडेशन का काम किया जाएगा, जिससे लोगों को भविष्य में और बेहतर, तेज तथा सुरक्षित आनलाइन सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी.
पोर्टल की अपग्रेडेशन प्रक्रिया के चलते 25 जनवरी शनिवार की रात 12.01 बजे से 26 जनवरी रविवार रात 11.59 बजे तक सरकारी आनलाइन सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. नागरिक इस दौरान पोर्टल के माध्यम से सरकारी सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे. विशेषकर आधार प्रमाणीकरण, परिवार पहचान पत्र (PPP) और अन्य सामान्य सेवाओं में अस्थायी व्यवधान का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपने किसी भी आवश्यक कार्य को पहले ही निपटा लें. अगर किसी कारणवश सेवाएं लेना आवश्यक हो तो कामन सर्विस सेंटर (CSC) का रुख किया जा सकता है.
नागरिक संसाधन सूचना विभाग ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशक और उपायुक्तों को इस संबंध में सूचित कर दिया है. विभाग के मुताबिक राज्य डाटा सेंटर की इस पहल का उद्देश्य सरकारी पोर्टल की कार्यक्षमता और डेटा सुरक्षा में सुधार करना है. अपग्रेडेशन के दौरान आइटी बुनियादी ढांचे को उन्नत किया जाएगा. इस अपग्रेडेशन से भविष्य में सेवाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा और नागरिकों को सुविधाजनक अनुभव मिलेगा. डाटा सेंटर की टीम इस अपग्रेडेशन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक और शीघ्र पूरा करने के लिए तत्परता से काम कर रही है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: दिल्ली में नहीं चलेगी बहानेबाजी की सरकार, BJP नेता ने किया बड़ा दावा