Sonipat: गणतंत्र दिवस के दौरान सोनीपत से दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों को अब परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. सोनीपत में जीटी रोड (एनएच 44) से भारी वाहनों के दिल्ली प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. यह कदम गणतंत्र दिवस की तैयारियों और कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. दिल्ली पुलिस ने रिहर्सल और मुख्य कार्यक्रम के दौरान भारी वाहनों के प्रवेश पर अस्थायी रोक लगाई है. इसके तहत 22 से 26 जनवरी तक रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं.
22 जनवरी 2025 की रात 8 बजे से 23 जनवरी 2025 की दोपहर 1:30 बजे तक और 25 जनवरी 2025 की रात 8 बजे से 26 जनवरी 2025 की दोपहर 1:30 बजे तक दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. संबंधित चौकी प्रभारियों और ट्रैफिक पुलिस को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं. गणतंत्र दिवस की 23 जनवरी की सुबह रिहर्सल होगी. इसके बाद मुख्य कार्यक्रम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का मुख्य आयोजन होगा.
पुलिस उपायुक्त (पूर्वी क्षेत्र), सोनीपत प्रबीना पी. ने बताया कि दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर यह निर्णय लिया गया है. रिहर्सल और मुख्य कार्यक्रम के दौरान जीटी रोड (NH44) और अन्य प्रवेश मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी. वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि ऑप्शनल रूट का प्रयोग करें. यात्रा की योजना पहले से बनाएं. असुविधा से बचने के लिए प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: पलवल में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो-कैंटर की टक्कर, 2 की मौत