Chandigarh: BJP ने एक राष्ट्र-एक चुनाव को लेकर आमजन को जोड़ने की मुहिम शुरू कर दी है. लोकसभा में विधेयक पारित होने के बाद अब भाजपा ने एक चुनाव-एक राष्ट्र समिति का गठन किया है, जो कार्यकर्ताओं से इस पर रायशुमारी करेगी.
मंगलवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने एक राष्ट-एक चुनाव समिति का विजयपाल एडवोकेट को संयोजक और कुरुक्षेत्र निवासी मदन मोहन छाबड़ा को सह संयोजक नियुक्त किया है. सह संयोजक मदन मोहन छाबड़ा ने अपनी नियुक्ति पर मुख्यमंत्री नायब सैनी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल, प्रदेश महामंत्री एवं कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया व अर्चना गुप्ता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि संगठन की ओर से जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाया जाएगा.
एक राष्ट्र-एक चुनाव समिति के सह संयोजक मदन मोहन छाबड़ा ने कहा कि भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए एक राष्ट्र-एक चुनाव जरूरी है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: छात्र को गलत तरीके से पास करने पर जींद विवि के परीक्षा नियंत्रक को नौकरी से हटाया