Haryana: एक छात्र को गलत तरीके से पास करके महिला कर्मचारी पर दबाव बनाकर हस्ताक्षर करवाने के आरोपों के चलते जींद स्थित चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. निहाल सिंह की छुट्टी कर दी गई है.
महिला ने इस मामले में रजिस्ट्रार प्रोफेसर लवलीन मोहन को शिकायत दी थी, जिसके बाद रजिस्ट्रार ने डॉ. निहाल सिंह को नौकरी से रिलीव कर दिया. मामले की पूरी जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया. एग्जाम कंट्रोलर डॉ. निहाल सिंह अनुबंध के आधार पर तैनात थे.
यूनिवर्सिटी प्रबंधकों के मुताबिक रजिस्ट्रार के पास 2 हफ्ते पहले ही ये मामला आया था जिसमें महिला कर्मचारी ने कहा था कि परीक्षा नियंत्रक निहाल सिंह ने एक छात्र को गलत तरीके से पास किया और डिग्री पर साइन कराने के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा था. इसमें एक परीक्षा शाखा की महिला कर्मचारी भी शामिल है.
इस मामले में रजिस्ट्रार प्रोफेसर लवलीन मोहन ने कहा कि गलत तरीके से छात्र को पास करने को लेकर शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है. मंगलवार को ही परीक्षा नियंत्रक निहाल सिंह को रिलीव कर दिया गया है. उनकी जगह डॉ. नीरज को परीक्षा नियंत्रक लगाया गया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: CM सैनी-केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल समेत कई नेता दिल्ली विधानसभा चुनाव में करेंगे प्रचार