Haryana: हरियाणा भाजपा के 28 नेता दिल्ली चुनाव में प्रचार का जिम्मा संभालेंगे. हरियाणा के नेताओं की दिल्ली के 32 विधानसभा हलकों में ड्यूटियां लगाई गई हैं. केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में हरियाणा के इन नेताओं ने दिल्ली के आवंटित विधानसभा क्षेत्रों में मोर्चा संभाल लिया है.
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंगलवार को हरियाणा भवन में इन नेताओं की बैठक ली और उन्हें सभी 32 विधानसभा सीटों के प्रत्येक शक्ति केंद्रों पर अपने राज्य के नेताओं व कार्यकर्ताओं को बैठाने के निर्देश दिए.
भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पुनिया, सह प्रभारी सुरेंद्र नागर और विधानसभा चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब हरियाणा के नेताओं को दिल्ली के चुनाव की बारीकियां समझाने में लगे हैं. प्रयागराज के दौरे पर जाने से पहले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अपने दिल्ली आवास पर हरियाणा के नेताओं की बैठक लेकर उन्हें केंद्र व नायब सरकार के अहम फैसलों से दिल्ली के लोगों को अवगत कराने के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ दिल्ली के चुनाव पर बातचीत की और मंगलवार को वे दिल्ली के लिए रवाना हो गये.
कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी को भाजपा ने दिल्ली के चुनाव में हरियाणा के नेताओं के प्रवास कार्यक्रम का संयोजक बनाया है. मुख्यमंत्री ने हरियाणा के नेताओं के साथ बैठक में कहा कि जिन सीटों को जिताने की जिम्मेदारी हमें सौंपी गई है, उन पर बहुत नीचे तक जाकर काम करना होगा. लोगों को दिल्ली में आम आदमी पार्टी की विफलताओं तथा भाजपा की सफलताओं की जानकारी देनी होगी.
बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि प्रत्येक सीट पर अलग-अलग चर्चा हुई है, ताकि रणनीति बनाने में आसानी हो सके. कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा ने बताया कि हरियाणा में भाजपा की जीत का असर दिल्ली के चुनाव में देखने को मिलेगा. राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा की तरफ पूरे देश से कांग्रेस पार्टी खत्म होती जा रही है.
दिल्ली विधानसभा के चुनाव में हरियाणा के जिन नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, महिपाल ढांडा, असीम गोयल, ओमप्रकाश धनखड़, कंवरपाल गुर्जर, जेपी दलाल, सुभाष सुधा, डा. कमल गुप्ता, कैप्टन अभिमन्यु, सुभाष बराला, किरण चौधरी, संजय भाटिया, डा. बनवारी लाल, विशंभर वाल्मीकि, संजय सिंह, मनीष ग्रोुवर, ओमप्रकाश यादव, कमलेश ढांडा, डॉ. अभय सिंह यादव, सुनीता दुग्गल, रामचंद्र जांगड़ा, सीमा त्रिखा, ज्ञानचंद गुप्ता, रामबिलास शर्मा, डीपी वत्स, विजेंद्र दलाल, कृष्ण लाल पंवार और कृष्ण कुमार बेदी शामिल हैं. इनके अलावा विपुल गोयल, डॉ. अरविंद शर्मा और राजेश नागर भी प्रचार कर रहे हैं. भाजपा ने दिल्ली की सीटों के जातीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए इन नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली-हरियाणा की सीमाओं और मेट्रो स्टेशनों पर बढ़ी सुरक्षा