Haryana: पलवल से प्रयागराज महाकुंभ के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत हो गई है. खेल मंत्री गौरव गौतम की माता रतन देवी ने मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर पहली बस को रवाना किया. यह बस सेवा महाकुंभ के समापन तक प्रतिदिन उपलब्ध रहेगी. मिली जानकारी के अनुसार बस प्रतिदिन सुबह 8 बजे पलवल से रवाना होकर मथुरा, आगरा, इटावा, कानपुर और कौशांबी होते हुए 645 किलोमीटर का सफर तय करके रात 8 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों और छोटे बच्चों के लिए विशेष सीटों की व्यवस्था की गई है. यात्रा का किराया प्रति व्यक्ति मात्र 890 रुपए रखा गया है. वापसी के लिए बस प्रयागराज से भी सुबह 8 बजे रवाना होगी.
इस अवसर पर रतन देवी ने कहा कि 144 वर्षों के बाद यह विशेष अवसर आया है और सभी को अपने परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान का लाभ उठाना चाहिए. कार्यक्रम में पार्षद भक्ति शर्मा, पूर्व पार्षद इंद्रपाल, भरतलाल, परमानंद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: कैथल में सड़क हादसा, 2 भाइयों की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव