Haryana: पलवल में साइबर क्राइम पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पेंसिल-रबर पैकिंग के बिजनेस का झांसा देकर एक व्यक्ति से करीब 20 हजार रुपए की ठगी की थी. मिली जानकारी के अनुसार पेलक गांव के कैलाश ने 20 दिसंबर को इंटरनेट पर पेंसिल-रबर पैकिंग का बिजनेस शुरू करने का विज्ञापन देखा. विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर आरोपियों ने पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर 650 रुपए और फिर सामान भेजने की बात कहकर फीस और जीएसटी के नाम पर 19,200 रुपए और ऐंठ लिए. इसके बाद आरोपियों ने अपना फोन बंद कर दिया.
साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि उनके नेतृत्व में पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और बैंक रिकॉर्ड की जांच के आधार पर नूंह जिले के सुखपुरी गांव निवासी इरफान और बसई मेव गांव निवासी अकरम को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों से दो-दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया है. पूछताछ के दौरान पुलिस आरोपियों द्वारा की गई अन्य वारदातों और उनके गिरोह के बाकी सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाएगी. पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: लापता बच्चे के परिजनों ने थाने में किया हंगामा, दिया धरना