फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमले का बंगाल कनेक्शन सामने आया है. मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपित शरीफुल इस्लाम शहजाद बांग्लादेशी नागरिक है. उसने भारत में प्रवेश करने के बाद पश्चिम बंगाल में कुछ समय बिताया और वहीं से आधार कार्ड बनवाने की कोशिश की.
पुलिस के अनुसार, करीब सात महीने पहले शरीफुल ने मेघालय में भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित डाउकी नदी पार कर अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया. इसके बाद वह पश्चिम बंगाल आया, जहां उसने कई जिलों में काम की तलाश की. भारतीय दस्तावेज बनाने की कोशिश की.
जांच अधिकारियों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में रहने के दौरान शरीफुल ने एक स्थानीय महिला के नाम पर एक भारतीय सिम कार्ड हासिल किया. इसी सिम का इस्तेमाल उसने बाद में मुंबई में रहते हुए अपने परिजनों से संपर्क करने के लिए किया. मुंबई पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस से यह जानकारी साझा कर संबंधित महिला की तलाश करने का अनुरोध किया है.
पुलिस के अनुसार, मुंबई पहुंचने पर शरीफुल ने वहां काम की तलाश शुरू की. उसने ऐसे स्थानों को प्राथमिकता दी, जहां नागरिकता के प्रमाण की आवश्यकता न हो. इस दौरान वह मुंबई में ठेकेदार अमित पांडे के संपर्क में आया. पांडे ने उसे कई जगह काम दिलाने में मदद की. पुलिस का कहना है कि सैफ अली खान के घर में घुसने से पहले शरीफुल को बांद्रा के एक अन्य अभिनेता के बंगले के पास घूमते हुए देखा गया था.
पुलिस की पूछताछ में शरीफुल ने कहा कि उसने परिवार से संपर्क किया. उसने अपने भाई से बात की. भाई बांग्लादेश में रहता है. शरीफुल ने बांग्लादेश में 12वीं तक पढ़ाई की है और उसके दो भाई हैं. मुंबई पुलिस की एक टीम पश्चिम बंगाल आकर मामले की जांच करेगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप, ‘स्वर्ण युग की शुरुआत’ पहले संबोधन में कही ये बात