सांसद व दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर निशाना साधा है. इस बार उन्होंने गंदे पानी के सप्लाई को लेकर वीडियो जारी कर हमला बोला है.
सोमवार को उन्होंने दिल्ली के बादली विधानसभा इलाके का औचक निरीक्षण किया. यहां के लोगों ने उन्हें गंदे पानी की समस्या के बारे में बताया.
दिल्ली के दारूबाज़ों में ख़ुशी की लहर है। पहले शराब 1+1 मिलने के बाद अब @ArvindKejriwal जी सीधा नल से शराब जैसा पानी सप्लाई कर रहे हैं। इस बियर जैसे दिखने वाले पानी को पीकर आप सीधा अस्पताल पहुँचेंगे.. चिंता मत कीजिए, वो भी तो वर्ल्ड क्लास बना ही दिये हैं (सोशल मीडिया पर)… pic.twitter.com/TY4HYhOP6L
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 20, 2025
स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “दिल्ली के दारूबाजों में खुशी की लहर है. पहले शराब 1+1 मिलने के बाद अब अरविंद केजरीवाल सीधा नल से शराब जैसा पानी सप्लाई कर रहे हैं. इस बियर जैसे दिखने वाले पानी को पीकर आप सीधा अस्पताल पहुंचेंगे. चिंता मत कीजिए, वो भी तो वर्ल्ड क्लास बना ही दिये हैं.”
इस वीडियो में महिलाएं गंदे पानी से होने वाली समस्याएं बताती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही स्वाति मालीवाल खुद भी नल से पानी भरते हुए नजर आ रही हैं. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि गंदे पानी के इस्तेमाल से लोग आए दिन बीमार रहते हैं. इसके अलावा वीडियो के अंत में एक शॉट क्लिप अरविंद केजरीवाल का भी है, जिसमें वह स्वच्छ पानी के सप्लाई के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: विदेशमंत्री जयशंकर ने जापान और ऑस्ट्रेलिया के समकक्षों के साथ की द्विपक्षीय बैठक, इन मुद्दों पर की चर्चा