Gurugram: नए से पुराने गुरुग्राम होते हुए फिर नए गुरुग्राम तक बनाए जाने वाले मेट्रो रूट का हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने रविवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मिलेनियम सिटी सेंटर से रेलवे स्टेशन, सेक्टर-22 व साइबर सिटी के बीच मेट्रो विस्तारीकरण की प्रक्रिया में आमजन को किसी प्रकार की असुविधा ना हो. इस पूरी परियोजना में मौजूदा सर्विसेज कम से कम प्रभावित हो.
मंत्री राव नरबीर सिंह ने मेट्रो विस्तारीकरण के प्रस्तावित रूट को लेकर गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) जीएमडीए के अधिकारियों से कहा कि लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मेट्रो के कार्य को तेज गति से आगे बढ़ाया जाए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को मेट्रो निर्माण के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना हो और यातायात सुचारू रूप से संचालित रहे. इस संबंध में भी बेहतरीन योजना बनाई जाए. उन्होंने कहा कि जब भी कोई बड़ा निर्माण इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया जाता है तो वह लंबे समय तक चले और लोगों को लाभ मिले, ऐसी योजना अधिकारियों को बनानी चाहिए. साथ ही निर्माण प्रक्रिया में यह भी ध्यान रखा जाए कि जो ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान बने, उसमें जाम की स्थिति ना बने.
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने जीएमडीए के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि इस परियोजना के साथ प्राधिकरण को फ्लाईओवर अथवा अंडरपास को लेकर जो भी निर्माण कार्य करना है, वह भी मेट्रो निर्माण कार्य के समानांतर रूप से चले. उन्होंने प्रस्तावित रूट पर अलाइनमेंट का कार्य एक महीने में फ्रिज करने के निर्देश दिए. राव नरबीर ने सेक्टर-23 स्थित रेजांगला चौक से पुराने दिल्ली रोड तक ड्रेनेज की लेग वन का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मानसून के समय इस लेग पर पानी का अत्यधिक लोड होता है। ऐसे में इस मार्ग पर मेट्रो का कार्य शुरू करने से पूर्व सडक़ के चौड़ीकरण व लेग वन में क्या आवश्यक बदलाव करने है वो निर्धारित समय सीमा में हो.
बता दें कि पुराने गुरुग्राम तक मेट्रो के विस्तार की इस परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 16 फरवरी 2024 को रेवाड़ी में रखी गई थी. निर्माण कार्य आगामी एक मई 2025 से शुरू कर दिया जाएगा. मंत्री के दौरे के दौरान जीएमडीए के चीफ इंजीनियर राजेश बंसल, एक्सईन विकास मलिक सहित जीएमआरएल के अधिकारी मौजूद रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हरियाणा में विद्युत लोकपाल की नियुक्ति, उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत