भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में जापान और ऑस्ट्रेलिया के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं. उन्होंने अपने समकक्षों के मुलाकात के यादगार पलों को एक्स हैंडल पर साझा किया.
Good to meet with FM Takeshi Iwaya of Japan.
Reviewed the progress in our bilateral cooperation. Also discussed developments pertaining to Quad.
🇮🇳 🇯🇵 pic.twitter.com/DLoLyOGdeA
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 19, 2025
जयशंकर ने लिखा कि जापान के विदेशमंत्री ताकेशी इवाया से मिलकर अच्छा लगा. हमने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की. क्वाड से संबंधित घटनाक्रमों पर भी चर्चा की. उल्लेखनीय क्वाड (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के पहले कार्यकाल की पहल है. इसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग से मुलाकात के बाद जयशंकर ने एक्स पर लिखा आज वाशिंगटन में क्वाड की सहयोगी विदेशमंत्री सीनेटर वोंग से मिलकर खुशी हुई. हमेशा की तरह दुनिया के हालात पर हमने चर्चा की.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: अमेरिकी में चीन की कंपनी को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने टिकटॉक पर लगी प्रतिबंध रखा बरकरार