Haryana Weather Update: पहाड़ों में बर्फबारी के बाद अधिकतर मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं शीतलहर के चलते सर्द हवाएं भी तेज हो रही है. जिसके चलते घना कोहरा भी छटने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार अलसुबह से ही शीतलहर व घने कोहरे का कहर देखने को मिला. सुबह घने कोहरे ने भी वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाए रखी.
वहीं शीतलहर के कारण जिले के तापमान में भी भारी गिरावट देखी गई. जिसके चलते सड़क दुर्घटनाओं की संभावना ज्यादा बढ़ रही है. ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा शुक्रवार को सुबह घने कोहरे के चलते हुआ, जिसमें एक ट्रक के द्वारा बाइक सवार महिला सहित तीन लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी. इस तरह के हादसे अन्य जगह पर भी देखने को मिल रहे हैं.
वहीं यातायात पुलिस विभाग व सामाजिक संगठन शहर के चौकों पर वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर यातायात सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक भी कर रहें है.
मौसम विभाग के द्वारा भी शीतलहर के चलते आज भी कोहरे का ऑरेंज अलर्ट किया गया है. अनुमान है कि आगामी दिनों में तापमान में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: खनौरी में आज किसान संगठनों की बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला