Haryana: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली के खिलाफ दर्ज हुए दुष्कर्म केस में अब ब्राह्मण समाज भी उनके पक्ष में उतर आया है. शुक्रवार को इस प्रकरण में फतेहाबाद की ब्राह्मण धर्मशाला में सभा के पदाधिकारियों ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने पूरे प्रकरण को बड़ौली के खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र बताया और मामले की सीबीआई जांच की मांग की.
सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी नहीं किया गया तो जल्द ही समाज के लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे. ब्राह्मण सभा के प्रधान रामनिवास शर्मा ने कहा कि मोहन लाल बड़ौली बेहद शांत स्वभाव और सत्संग प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं. उनके खिलाफ लगे सारे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में युवती की सहेली ने भी बयान दे दिया है, जिससे पता चलता है कि मोहन लाल बड़ौली को जबरन इस मामले में फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे समाज को भी ठेस पहुंची है. मोहन लाल बड़ौली और नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है, इसी कारण यह षड्यंत्र रचे जा रहे हैं.
रामनिवास शर्मा ने कहा कि भाजपा ने हमेशा ब्राह्मण समाज को पूरा मान-सम्मान दिया है. ब्राह्मण समाज कभी दूसरे का बुरा नहीं सोच सकता. ऐसे में बड़ौली पर लगे आरोपों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
जगदीश शर्मा ने कहा कि किसी राजनीतिक शख्स की जब राजनीतिक हत्या करनी होती है तो इस तरह के आरोप लगने शुरू हो जाते हैं. दिल्ली चुनाव के चलते यह सब राजनीति हो रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसके पीछे है और यही कारण है कि कांग्रेस शासित हिमाचल में इस तरह का मामला दर्ज करवाया गया है. इस माैके पर बजरंग शर्मा, डॉ. सीताराम, हरिराम शर्मा, बलवान शर्मा सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: BJP अध्यक्ष बड़ौली मामले में बोली महिला आयोग अध्यक्ष, नहीं मिली कोई शिकायत