Haryana: हिसार जिले में नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की नशा निरोधक टीम ने डोडा पोस्त सप्लायर राजस्थान के अलवर जिले के भोगदीत निवासी नारायण सिंह को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पुलिस ने पिछले 8 अगस्त को सिवानी हिसार हाईवे पर देवसर फीडर के नजदीक से कार सवार दो युवकों से 80 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया था.
टीम प्रभारी उप निरीक्षक इंदर सिंह ने गुरुवार को बताया कि 8 अगस्त को पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर सिवानी हिसार हाईवे पर देवसर फीडर के पास नाकाबंदी करके कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया था. इनमें भिवानी के गैंडावास निवासी मुकेश और संजय शामिल थे. इनकी बोलेनो गाड़ी में रखे प्लास्टिक के पांच कट्टो से 80 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ था.
पुलिस ने डोडा पोस्त और बलेनो गाड़ी को कब्जा में लेकर जांच की तो सामने आया कि उक्त दोनों आरोपी बरामद डोडा पोस्त भोगदीत निवासी नारायण सिंह से खरीद कर लाए थे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: पूर्व BJP मंत्री रामबिलास शर्मा को बड़ा झटका, सुसाइड केस में पंजाब-हरियाणा HC ने दिए जांच के आदेश