उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरु हुए महाकुंभ में लाखों साधु-संत शामिल हुए हैं. इसमें से कई साधु-संत अपने खास अंदाज के चलते सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से एक है आईआईटीयन बाबा अभय सिंह (Baba Abhay Singh). बाबा अभय सिंह ने बताया कि उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई (IIT Bombay) से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की हुई है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली और कनाडा में नौकरी की. लेकिन अब उन्होंने लाखों का पैकेज छोड़ शांति के लिए अध्यात्म का रास्ता चुन लिया है.
जानिए कौन है इंजीनियर बाबा अभय सिंह?
#WATCH | Prayagraj, UP: #MahaKumbh2025 | Baba Abhay Singh who is from Juna Akhada and was also an IIT student once, says, ” I come from Haryana, I went to IIT, then changed to Arts from Engineering, that also didn’t work so I kept changing and later I arrived at the final truth.… pic.twitter.com/Li6EwgCXbU
— ANI (@ANI) January 15, 2025
महाकुंभ मेले में वायरल हुए इंजीनियर बाबा अभय सिंह हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने IIT मुंबई से एयरोस्पेस में इंजीनियरिंग की हुई है. पढ़ाई होने के बाद उन्हें लाखों का पैकेज ऑफर हुआ. उसके बाद उन्होंने डिंजाइनिंग में मास्टर्स की है. अभय ने कुछ समय तक कनाडा में भी काम किया लेकिन बाद में वह अपने देश भारत वापस लौट आए.
View this post on Instagram
आगे उन्होंने कहा कि जिस साइंस को मैंने पढ़ा था. वह तो कुछ और ही है. असल साइंस तो वो है जो हम अध्यात्म में पढ़ रहे हैं. बाबा अभय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह एक लड़की से प्यार करते थे, लेकिन बाद में उन्हें प्यार में धोखा मिला. जिसके बाद उन्होंने सांसारिक मोह को त्याग दिया. और भगवान शिव की शरण ले ली. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी आगे की पूरी जिंदगी भगवान शिव को समर्पित कर दी है. सब कुछ शिव है. सत्य ही शिव है और शिव ही सुंदर है. बाबा अभय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
आगे उन्होंने बताया कि कोरोना के द्वारा वह भारत वापस आ गए थे, उन्हें लगा कि वह डिप्रेशन में आ रहे हैं. इसलिए उन्होंने अलग-अलग विधा की पढ़ाई करनी शुरु की. उन्होंने पैदल यात्रा करना शुरु किया. इस दौरान वह उत्तराखंड के हरिद्वार , हिमाचल के कई शहरों की यात्रा करने लगे. इसके बाद उन्हें उनकी जिंदगी को जीने की नहीं राह मिली. और उन्होंने अपने जीवन को करीब से जानने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ें: जानिए कौन हैं महाकुंभ की वायरल साध्वी ‘हर्षा रिछारिया’? जो सोशल मीडिया पर हुई जमकर ट्रोल