Sonipat: नई अनाज गन्नौर में आचार्य श्री 108 सौरभ सागर महाराज के सानिध्य में बुधवार से छह दिवसीय पंचकल्याणक महोत्सव का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर जैन मंदिर से पंचकल्याणक स्थल तक शोभायात्रा निकाली गई.
गुरूभक्त नीरज जैन व मीनू जैन (दिल्ली) ने संयुक्त रूप से विधि विधान के साथ ध्वजारोहण किया. जबकि पंडाल उद्घाटन संजीव जैन और मीनू जैन, चित्र अनावरण और दीप प्रज्वलन का कार्य सुरेंद्र जैन व राजरानी जैन ने किया. आचार्य श्री 108 सौरभ सागर महाराज के सानिध्य में विधिवत पूजा पाठ व मंत्रोच्चारण हुए. इस अवसर पर सौरभ सागर महाराज ने बताया कि पंचकल्याणक तीर्थंकरों के जीवन में घटित पांच घटनाओं का चित्रण होता है. गर्भ में आने से लेकर मोक्ष तक की यात्रा का जीवंत चित्रण पंचकल्याणक के माध्यम से देखने को मिलता है. तीर्थंकरों के संपर्क में आने वालों का कल्याण होता है. पंचकल्याणक महोत्सव सभी के कल्याण के लिए मनाया जाता है, जिसमें सभी के सुख शांति की मंगल कामना की जाती है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: मातृभाषा सत्याग्रहियों की पेंशन में हुई बढ़ोतरी, सैनी सरकार का बड़ा ऐलान