‘Jailer-2’ Promo: साल 2023 में आई रजनीकांत फिल्म ‘जेलर’ बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त हिट रही थी. रजनीकांत के अभिनय की काफी सराहना भी हुई. कुछ महीने पहले ‘जेलर 2’ को लेकर चर्चा चल रही थी. आखिरकार ‘जेलर 2’ का प्रोमो रिलीज कर दिया गया. 4 मिनट के प्रोमो में रजनीकांत का स्वैग और उनका एक्शन अवतार देखा जा सकता है.
रजनीकांत की ‘जेलर 2’ के प्रोमो में ‘जेलर’ के डायरेक्टर नेल्सन और म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध नई स्क्रिप्ट पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं. अचानक उनके घर पर फायरिंग और तोड़फोड़ होने लगती है. इसके बाद सामने आए रजनीकांत. अभिनेता की आंखों में आग और हाथ में बंदूक है. आखिरकार रजनीकांत घर से बाहर आते हैं. दो कारें उनके सामने की दीवार तोड़ती हैं. जैसे ही रजनीकांत अपना चश्मा उतारते हैं, वैसे ही उन कारों पर ग्रेनेड हमला होता है. तभी रजनीकांत का चेहरा सामने आता है. 4 मिनट के प्रोमो में रजनीकांत प्रभाव छोड़ते हैं.
‘जेलर 2’ में रजनीकांत मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा उनके साथ जैकी श्रॉफ और साउथ सुपरस्टार मोहनलाल नजर आएंगे. ‘जेलर 2’ की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है लेकिन यह फिल्म इसी साल जल्द ही रिलीज होगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: ‘लापता लेडीज’ फेम एक्ट्रेस छाया कदम ने विक्रांत मैस्सी की तारीफ, यहां देखें वीडियो