Kaithal: कैथल के गांव पाई में बुधवार सुबह घर से बाइक पर खेलने जा रहे एक युवक को कार सवार चार बदमाशों ने घेरकर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. अवैध हथियारों से बदमाशों ने उसे चार गोलियां मारी. गोली लगने के बाद घायल युवक भागने लगा तो बदमाशों ने उसका थाने तक पीछा किया. सूचना पाकर पूंडरी थाने की पुलिस मौका पर पहुंची. घायल को कैथल के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर किया गया है.
परिजन ओम प्रकाश ने बताया कि घायल युवक सचिन फुटबॉल खेलने के लिए बाइक से मैदान में जा रहा था. इस दौरान गांव में स्थित केवीएम स्कूल के पास स्विफ्ट गाड़ी में आए दो से तीन युवकों ने सचिन पर फायरिंग कर दी. यह घटना करीब सुबह साढ़े 11 बजे की है. फायरिंग की आवाज सुनने के बाद मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे. जिन्होंने युवक को तुरंत अस्पताल के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दी. पुलिस अधिकारी संदीप कुमार ने बताया की घायल युवक को दो से तीन गोलियां लगी हैं.
घायल युवक के शरीर पर पांच से छह जगहों पर चोट लगी हैं. गनीमत यह रही युवक के सिर पर चोट नहीं है. पूंडरी थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. बताया जा रहा है कि घायल युवक सचिन भी हत्या के मामले में जमानत पर आया हुआ है. सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. घायल के बयानों के बाद मामला दर्ज किया जाएगा और असली बात सामने आएगी. हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: CM विंडो में लापरवाही पर दादरी के ADC को नोटिस, 15 दिन में मांगी संशोधित रिपोर्ट