Haryana: सोनीपत जिले के थाना बहालगढ़ की पुलिस टीम ने महिला के साथ दुष्कर्म करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है. एक जनवरी काे सोनीपत निवासी एक महिला नें थाना बहालगढ़ में शिकायत दी कि उसके साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया.
पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी राहुल उर्फ़ पप्पू निवासी समस्तीपुर, बिहार हाल बहालगढ़ जिला सोनीपत में रहने वाले उसके साथ दुष्कर्म किया है. थाना बहालगढ़ में केस दर्ज किया गया था.
थाना बहालगढ़ की जांच टीम में नियुक्त महिला सहायक उप निरीक्षक मीनाक्षी ने अपनी पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए महिला के न्यायालय के आदेशानुसार मजिस्ट्रेट के सामने कथन अंकित करवाकर महिला विशेषज्ञ व लीगल ऐड से काउंसलिंग करवाई गई थी. दूसरी ओर कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी राहुल उर्फ़ पप्पू को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़: वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए 27 जनवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन