Haryana: भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अग्निपथ स्कीम के तहत होने वाली इस भर्ती के लिए आवेदन 27 जनवरी 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे.
एक सरकारी प्रवक्ता ने साेमवार काे बताया कि इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि आवेदक की आयु एक जनवरी 2005 से एक जुलाई 2008 के बीच होनी चाहिए. ये भर्ती अविवाहित पात्रों के लिए निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथिमेटिक्स, फिजिक्स और इंग्लिश विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स या 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा पास होना आवश्यक है. साइंस स्ट्रीम के अलावा, अन्य संकाय के कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते है.
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी डिटेल्स में शैक्षणिक योग्यता की जांच करने के लिए पोर्टल पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को अपनी मेल आईडी और अन्य विवरणों का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके साइन इन करें. आवेदन पत्र में उल्लेखित सभी विवरण जैसे व्यक्तिगत, शैक्षिक और अन्य भरें. फॉर्म में निर्दिष्ट सभी आवश्यक दस्तावेजों को एक फोटो और हस्ताक्षर के साथ अपलोड करें. परीक्षा के लिए शहर का चयन करें. आवेदन शुल्क का भुगतान करें. भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: पक्की भर्तियां होने पर हटाए कच्चे कर्मचारियों के लिए बनेगी नीति, मुख्य सचिव ने मांगी रिपोर्ट