Haryana: निपुण अभियान बाल शिक्षा में और अधिक सुधार करके सरकार के लक्ष्यों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री इस अभियान को लेकर बहुत ही संजीदा है. ऐसे में अधिकारी इस अभियान को कामयाब बनाने के लिए कड़ी मेहनत करें. यह निर्देश उपायुक्त डॉ.विवेक भारती ने सोमवार को लघु सचिवालय में निपुण हरियाणा मिशन के तहत जिला स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में दिए.
उपायुक्त ने बताया कि निपुण अभियान सरकार का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है. इसका उद्देश्य बाल शिक्षा में सुधार करना है. इसमें यह सुनिश्चित करना है कि हर बच्चा कम से कम कक्षा तीन तक मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता कौशल प्राप्त करे. उन्होंने बताया कि अगर बच्चे में कक्षा तीन तक भाषा और गणित की समझ पैदा हो जाती है तो वह भविष्य में पीछे नहीं रहेगा. हरियाणा सरकार का मकसद है कि हर बच्चे को गुणवत्ता पूरक शिक्षा मिले. इसके लिए कमेटी के सदस्य 15 दिन में एक बैठक करें. साथ ही वार्षिक योजना भी तैयार करें और उसे जिला तथा ब्लॉक लेवल पर लागू करें. अधिकारी समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण करें तथा यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्कूल में सुविधाओं की कमी न रहे.
उपायुक्त ने बताया कि निपुण हरियाणा के तहत ब्लॉक लेवल पर शिक्षकों की ट्रेनिंग पर लगातार फोकस किया जाए. जिला समन्वयक एफएलएन डॉ विक्रम सिंह ने जिला महेंद्रगढ़ की प्रगति रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण किया. इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा, जिला परिषद के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार, डाइट के प्रिंसिपल सुनील दत्त, जिला शिक्षा अधिकारी संतोष चौहान, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद सांवरिया, डाइट महेंद्रगढ़ से अरुण कुमार व वीरेंद्र कुमार तथा जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: किसानों की बल्ले-बल्ले, सैनी सरकार ने खातों में ट्रांसफर की करोड़ों की धनराशि