UP: उत्तर प्रदेश के कन्नोज रेलवे स्टेशन पर आज (11 जनवरी) दोपहर बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है. दरअसल रेलवे स्टेशन पर चल रहा निर्माणाधीन लेंटर अचानक से नीचे गिर गया. इस दौरान वहां पर करीब 100 मजदूर मौजूद थे. लेंटर के गिरने के कई लोग मलबे में बुरी तरह से फंस गए हैं. जानकारी के अनुसार अभी तक 23 लोगों को मलबे के नीचे से निकाल दिया गया है. और कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि शटरिंग टूटने की वजह से यह हादसा हुआ है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत कर्मी की टीम बचाव कार्य में जुट चुकी है. फिलहाल अभी भी मलबा हटाया जा रहा है. मलबे से निकाले हुए लोगों को अभी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir 1st Anniversary 2025: अयोध्या में प्रतिष्ठा द्वादशी पर रामलला का हुआ महाभिषेक, फूलों से सजा है दरबार