Ram Mandir 1st Anniversary 2025: श्रीराम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi Temple) के भव्य मंदिर में विराजमान रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ प्रतिष्ठा द्वादशी शनिवार को धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. आज रामलला को प्रतिष्ठा द्वादशी के प्रथम दिन सोने-चांदी के तारों से सजे वस्त्रों को पहनाया गया है.
#WATCH | अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर श्री राम लला का महाभिषेक किया गया।
(सोर्स: DD नेशनल) pic.twitter.com/qjYPHm1Nk3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का आगाज और रामलला का अभिषेक करेंगे. सुबह 10 बजे से रामलला के पूजन व अभिषेक का सिलसिला शुरू हुआ. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जिस विधिविधान से रामलला का अभिषेक किया गया था, उसी तर्ज पर प्रतिष्ठा द्वादशी पर भी रामलला का अभिषेक पंचामृत, सरयू जल आदि से किया जाएगा. अभिषेक-पूजन के बाद ठीक 12:20 बजे रामलला की महाआरती हुई.
आम लोगों को भव्य कार्यक्रमों को देखने के लिए अंगद टीला स्थल पर आमंत्रित किया गया है. यहां एक जर्मन हैंगर टेंट लगाया गया है, जिसमें 5,000 लोगों तक की मेजबानी होगी. आम लोगों को भव्य कार्यक्रमों को देखने का अवसर मिलेगा, जिसमें मंडप और यज्ञशाला में प्रतिदिन आयोजित होने वाले शास्त्रीय सांस्कृतिक प्रदर्शन, अनुष्ठान और राम कथा प्रवचन शामिल हैं. परिसर के अंदर यज्ञ स्थल पर सजावट और उत्सव की तैयारियाँ जोरों पर हैं. मंडप और यज्ञशाला इन उत्सवों के प्रमुख स्थल होंगे. आम लोगों के लिए राम मंदिर समारोह का हिस्सा बनने का यह दुर्लभ अवसर है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: संभल मस्जिद के पास के कुंए में पूजा करने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक