माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने भारत में बड़ा निवेश करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट आने वाले दो सालों में अपने क्लाउड और एआई बिजनेस में 3 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा. यह घोषणा माइक्रोसॉफ्ट एआई टूर के बेंगलुरु फेज के दौरान की गई. इसके बाद सत्य नडेला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “देश के एआई ट्रांसफॉर्मेशन को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए भारत में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर और स्किलिंग में हमारे नए निवेश की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हूं।” माइक्रोसॉफ्ट द्वारा की गई यह घोषणा भारत के डिजिटल और तकनीकी भविष्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है.