Haryana: ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने आठ साल के बच्चे की मौत के मामले में प्राइवेट स्कूल पर कार्रवाई न करने पर एएसआई को निलंबित करने और स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई करने के आदेश दिए. अनिल विज शुक्रवार को आरकेएसजी कॉलेज में आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे. उन्होंने गांव सीवन के एक मकान में आई दरार के मामले में ग्राम सचिव और जेई को चार्जशीट करने के आदेश भी दिए और डीसी को सरपंच के खिलाफ एक्शन लेने के लिए भी कहा. विज ने कहा कि सारा सिस्टम अधिकारी और सरकार लोगों की सहायता के लिए बनाया गई है. किसी का बच्चा चला गया और आपके दिल में दर्द भी नहीं हुआ। एएसआई को कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन उसने नहीं की.
मीटिंग में शिकायत लेकर पहुंचे किठाना निवासी पवन कुमार ने मंत्री को बताया कि उसका आठ साल का बच्चा कितना गांव के अमर पब्लिक स्कूल में पढ़ता था. छुट्टी के बाद घर लौटते हुए स्कूल के बस चालक ने उसे पशु अस्पताल की तरफ बस रोक कर नीचे उतार दिया. सड़क क्रॉस करते समय वाहन चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बेटे को टक्कर मार दी. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसने 20 दिसंबर 2024 को जिला शिक्षा अधिकारी व पुलिस को शिकायत भी दी थी. पवन ने आरोप लगाया कि स्कूल मैनेजमेंट ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर समझौते का दबाव बनाया. इस मामले की सुनवाई करते हुए मंत्री अनिल विज ने एएसआई सुखदेव सिंह को सस्पेंड करने के आदेश दिए.
उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ भी कार्रवाई करने के आदेश दिए. विज ने कहा कि स्कूल बस में बच्चों को उतारने के लिए कंडक्टर भी नहीं लगाया गया था. जो बच्चों को सुरक्षित उतार सके. बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही करने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था को बख्शा नहीं जाएगा. यह मामला प्रशासनिक और कानूनी दोनों स्तरों पर गंभीरता से लिया जाएगा. उम्मीद है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा.
मुआवजा देने के मंत्री की आदेशों की पालना नहीं, जेई और ग्राम सचिव चार्जशीट
दूसरे मामले में सीवन निवासी मुकेश कुमार अपने शिकायत में कहां कि पंचायत विभाग के एक अधिकारी की लापरवाही के कारण उसके मकान में दरार आ गई थी. मंत्री जी आपने आदेश दिए थे कि उसे मुआवजा दिया जाए लेकिन पंचायत विभाग के अधिकारियों ने उसकी एक नहीं सुनी और उसे मुआवजा नहीं दिया. अधिकारियों ने आपके आदेशों की भी पालन नहीं की. इस पर मंत्री अनिल विज ने नाराज होते हुए मौजूदा जूनियर इंजीनियर और ग्राम सचिव को चार सेट करने के आदेश दिए. उन्होंने डीसी से कहा कि सरपंच के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए. मुकेश कुमार के मकान की रिपोर्ट बनाने के लिए कमेटी बनाई जाए. इसके लिए कुरुक्षेत्र इंजीनियर कॉलेज की टीम उनके मकान का महीना कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: फरवरी में हाेगा निकाय चुनाव का ऐलान, 28 जनवरी तक फाइनल हाेगी वोटर्स लिस्ट