Uttarakhand: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में 129 अवैध मदरसे चल रहे हैं। इसके अलावा, देहरादून में भी अवैध रूप से संचालित मदरसों की जानकारी सामने आई है. जांच में यह भी पता चला है कि पूरे प्रदेश में लगभग 2,000 मदरसे बिना किसी मान्यता के संचालित हो रहे हैं. इनमें कई मदरसों में दूसरे राज्यों से आए बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ऐसे में कई सवाल खड़े होते हैं जैसे कि बच्चे इतनी दूर आकर क्यों पढ़ रहे हैं, इनकी फंडिंग कौन करता है, खातों में पैसे कौन डालता है? बहरहाल, सरकार भी इनसे जुड़ी जानकारियां पाने में जुटी हुई है. इन पर आने वाले समय में सरकार कोई सख्त एक्शन ले सकती है.