Haryana: हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) को 2025 में लागू करने के लिए शिक्षा विभाग की पुरजोर तैयारी है. आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक, सोनीपत व गुरुग्राम में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान प्रदेश के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और विद्यालयों के साथ-साथ शिक्षाविदों के सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे और ऑनलाइन पोर्टल भी जारी किया जाएगा.
शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा बुधवार को दिल्ली के हरियाणा भवन में एनईपी के संबंध में लेकर उच्चतर शिक्षा विभाग, रोहतक व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने से पहले स्कूल, कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में सुझाव पेटिका रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि छात्रों के दिए जाने वाले सुझावों पर भी विचार किया जा सके. उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में सेमिनार भी आयोजित किए जाएं, ताकि विद्यार्थी नई शिक्षा नीति को आसानी से समझ सके और जहां कठिनाई हो, उसको लेकर सुझाव दे सके.
उन्होंने कहा कि आनलाइन सुझाव को लेकर पोर्टल भी बनाया गया है. इस पोर्टल पर भी विद्यार्थियों द्वारा सुझाव दिए जा सकते हैं. शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के सुझावों भी मांगे गए हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: शंभू बॉर्डर पर किसान रेशम सिंह ने की सुसाइड की कोशिश, निगली सल्फास की गोलियां, हालत गंभीर