Haryana: रिटायर्ड कर्मचारी संगठन फतेहाबाद की बैठक बुधवार को शहर के पुराना पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रधान मुंशीराम कंबोज ने की व संचालन जिला सचिव सुभाष चन्द्र चौहान ने की. बैठक में खंड फतेहाबाद व भट्टूकलां से करीब 60 रिटायर्ड कर्मचारियों ने भाग लिया, जिनमें नए बनाए गए सदस्य भी शामिल रहे. बैठक में रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों और समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान मुंशीराम कम्बोज व जिला सचिव सुभाष चन्द्र चौहान ने कहा कि सरकार बार-बार रिटायर्ड कर्मचारियों कैशलेस मेडिकल लाभ देने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर सरकार द्वारा अभी तक पोर्टल तक नहीं खोला गया, जिस कारण रिटायर्ड कर्मचारी रजिस्ट्रेशन न होने की वजह से इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं. न तो रिटायर्ड कर्मचारियों और न ही उन पर निर्भर उनके परिवार के सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं.
उन्होंने मांग की कि सरकार वायदे अनुसार सभी रिटायर्ड कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों को कैशलेस स्कीम से जोड़े और रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोला जाए. इसके अलावा उन्होंने कम्युटेशन की रिकवरी 15 वर्ष की बजाय 12 वर्ष करने की भी मांग की. इसके अलावा 65, 70, 75 वर्ष की आयु पर पेंशन में क्रमश 5, 10 व 15 प्रतिशत बढ़ोतरी करने, पुरानी पेंशन प्रणाली लागू करने और सभी बीमारियों के लिए मेडिकल सुविधा लागू करने, रेल में रियायती दरों पर यात्रा सुविधा पुन: लागू करने की मांग को भी उठाया.
इस मीटिंग में पुलिस विभाग, उपायुक्त कार्यालय, रोडवेज, शिक्षा विभाग, पब्लिक हैल्थ, स्वास्थ्य विभाग, एडीसी कार्यालय, डीआरडीए कार्यालय, पंचायत एवं विकास विभाग, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग पटवारी सहित अन्य कई विभागों के रिटायर्ड कर्मचारियों ने भाग लिया. बैठक में वरिष्ठ रिटायर्ड कर्मचारी अजीत सिंह संगा को 84वें जन्मदिन पर शाल भेंट करके उन्हें सम्मानित किया गया. इसके अलावा अन्य रिटायर्ड कर्मचारियों जिनका जनवरी माह में जन्मदिन है, उसे भी धूमधाम से मनाया गया और उनका मुंह मीठाकर करवाकर उनके स्वस्थ जीवन की कामना की गई. जिला सचिव सुभाष चन्द्र चौहान ने बताया कि बैठक में आगामी मीटिंग 4 फरवरी को आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बलवंत सिंह नोखवाल, निहाल सिंह मताना, गजे सिंह, जयवीर सिंह, चन्द्रभान, अजीत सिंह, नायब सिंह, रणधीर सिंह डबास, रामप्रताप, निर्मल सिंह, प्रेम कुमार पंवार, जवाहर लाल, रामफल, बलराज सिंह सहित काफी संख्या में रिटायर्ड कर्मचारी मौजूद रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: गौशालाओं के लिए CM सैनी ने दी करोड़ों की राशि