Haryana: हरियाणा के पलवल जिले के गांव पातली खुर्द में गांव की देह शामलात की भूमि पर फायरिंग करने के आराेप में पुलिस ने 11 व्यक्तियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है. गांव पातली खुर्द के रहने वाले मनोज कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 6 जनवरी को उनके गांव पातली खुर्द में कुछ भू-माफिया देह शामलात की भूमि पर अवैध तरीके से निर्माण कर रहे थे. जिसका पता चलने पर गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे और कहा कि यह गलत काम है, इस तरह आप नहीं कर सकते. इतना सुनते ही आरोपी भू-माफियाओं ने ग्रामीणों पर सीधी गोली चला दी.
इस दौरान आरोपियों ने हाथों में लिए हथियारों से 40 राउंड से अधिक फायरिंग की. गोलियां चलने पर ग्रामीणों ने वहां लगे ईटों के चट्टों व दीवारों के पीछे छुपकर अपनी जान बचाई. शिकायत में कहा कि कुलबीर, शिव कुमार, तरुण व 7-8 अन्य बदमाश 4-5 गाड़ियों में हथियारों से लैस होकर आए थे. जिन्होंने ग्रामीणों को जान से मारने की नीयत से फिल्मी अंदाज में फायरिंग की. भू-माफियाओं के इस प्रकार ग्रामीणों पर गोली चलाने से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है.
ग्रामीण डर के कारण आरोपियों की गाड़ियों के नंबर भी ठीक से नोट नहीं कर पाए. ग्रामीणों ने घटना के दौरान गाड़ियों व भू-माफिया द्वारा की गई फायरिंग की वीडियो बना ली. जिसे वक्त आने पर पुलिस के समक्ष पेश की जाएगी. डीएसपी महेंद्र वर्मा ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण मनोज कुमार की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने कुलबीर, शिव कुमार, तरूण व 7-8 अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास, अवैध हथियारों से फायरिंग सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: गौशालाओं के लिए CM सैनी ने दी करोड़ों की राशि