Haryana: हिसार के आजाद नगर पुलिस ने नकली पिस्तोल के बल पर महिला से कान की बालियां लूटने की कोशिश करने के मामले में टोकस गांव निवासी संदीप कुमार को मंगलवार काे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त नकली पिस्तोल और गाड़ी बरामद की है.
जांच अधिकारी एएसआई संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि गांव पायल निवासी सुनील कुमार ने गाड़ी चालक द्वारा पिस्तोल के बल पर उसकी माता जी के कान की बालियां लूटने की कोशिश करने के बारे में शिकायत दी थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि 6 जनवरी को उसकी माता जी और बेटा गांव पायल से हिसार आने के लिए बस स्टेंड पर सवारी का इंतजार कर रहे थे कि उसके लड़के ने एक गाड़ी को रुकने का इशारा किया जिस पर गाड़ी चालक ने उन्हें हिसार जाने के लिए गाड़ी में पिछली सीट पर बैठाया. थोड़ी दूर जाने पर गाड़ी चालक में माता जी से कान की बालियां निकाल कर देने को कहा और न देने पर पिस्तोल से जान से मारने की धमकी दी. लड़के द्वारा गाड़ी का सीसा खोल आवाज लगाने पर राहगीरों ने लड़के और माता जी को गाड़ी से बाहर निकल और गाड़ी चालक को पकड़ने लगे तो वह उन्हें पिस्तोल दिखा गाड़ी लेकर भाग गया. एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि गाड़ी चालक आरोपी संदीप कुमार ने नकली पिस्तोल के बल पर शिकायतकर्ता की माता जी की बालियां लूटने की कोशिश की थी. पुलिस ने आरोपी से नकली पिस्तोल और वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की है. आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: राजस्थान को पानी देगा हरियाणा, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री की अध्यक्षता में हुआ फैसला