Haryana: हरियाणा में राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. मुख्यमंत्री नायब सैनी को नया ओएसडी मिल गया है. भारतीय किसान संघ के प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र सिंह ने इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी मिली है. इससे पहले वह पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओएसडी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने कार्यालय में नए ओएसडी की नियुक्ति कर दी है. यह पद अभिमन्यु सिंह के इस्तीफे के बाद खाली हो गया था. भारतीय किसान संघ के प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र सिंह को इस पद के लिए चुना गया है.
वीरेंद्र सिंह, जो सोनीपत जिले के गांव बड़खालसा के निवासी हैं, किसानों के हकों के लिए अपनी आवाज बुलंद करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने भारतीय किसान संघ के प्रदेश महामंत्री रहते हुए कई आंदोलनों का नेतृत्व किया और किसानों के हित में काम किया.
वीरेंद्रसिंह की नियुक्ति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सिफारिश ने अहम भूमिका निभाई. वह संघ के समर्पित कार्यकर्ता रह चुके हैं और संगठन में बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. उनकी यह नियुक्ति मुख्यमंत्री कार्यालय में संघ की मजबूत पकड़ को दर्शाती है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: HMPV वायरस की भारत में एंट्री, स्वास्थ्य मंत्री आरती ने कहा चिंता करने की जरुरत नहीं