Year Ender 2024: साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन साल 2024 हरियाणा के कई मायनों में बेहद खास रहा. प्रदेश को नायब सिंह सैनी के रुप में नया मुख्यमंत्री मिला. जिन्होंने न केवल पर्देश में बल्कि पूरे देश में काफी कम समय में अपनी एक अलग छवि बनाई. सीएम सैनी ने मुख्यमंत्री बनते ही प्रदेश के लोगों के हितों के लिए कई अहम फैसले लिए. जो आगे के विकास के लिए शानदार साबित हो सकते हैं. सीएम नायब ने पूर्व अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण देना, किसानों को 14 से सीधा 24 फसलों की MSP पर खरीदे जाने की मंजूरी देना, गुरुग्राम रैपिड मेट्रो का किया विस्तार करना आदि बड़े फैसले शामिल हैं.
सरकार ने 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की दी मंजूरी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साल 2024 में किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम सैनी सरकार ने 24 फसलों को एसएसपी पर खरीदने की मंजूरी दे दी है, जिसके बाद हरियाणा पूरे देश का पहला राज्य बन गया है जो 24 फसलों की एमएसपी पर खरीदी कर रहा है. सीएम सैनी का यह फैसला काफी ऐतिहासिक है. इस फैसले से किसानों को बहुत फायदा होगा. जिसमें मूंग, धान, खरीफ मूंग, कपास, मूंगफली, अरहर, ज्वार, कुसुम,रागी, सोयाबीन, मक्का, चना, मसूर आदि शामिल है.
पूर्व अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण
हरियाणा के सीएम सैनी ने अग्निवीरों के लिए एक साल 2024 में एक अहम फैसला लिया था, जिसके तहत पूर्व अग्निवीरों को आईटीबीपी, सीआरपीएफ और बीएसएप की भर्तियों में पूर्व अग्निवीरों को 10 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा. साथ ही फिजिकल टेस्ट में भी इन अग्निवीरों को छूट दी जाएगी.
गुरुग्राम रैपिड मेट्रो का किया विस्तार
सैनी सरकार ने हरियाणा मेट्रो रेल ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के तहत रैपिड मेट्रो का गुरुग्राम-सोहना हाईवे स्थित वाटिका चौका का जल्द विस्तार किया जाएगा. इस योजना के तहत गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर 5 मेट्रो स्टेशन बनाया जाएंगे. इसके अलावा हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने रिठाला-नरेला-कुंडली मेट्रो लाइन की नींव रखी है. जिसके तहत यात्रियों को सफर करने में आसानी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2024: तीसरी बार BJP की जीत से लेकर विनेश फोगाट का MLA बनना, कुछ ऐसा रहा हरियाणा के सियासी पिच का हाल