Delhi Assembly Election 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. दिल्ली के सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी. 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे जारी होंगे.
दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, “दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक चरण में होगा। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे।” pic.twitter.com/CTmLH5uve7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2025
चुनाव आयोग ने आज दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है. चुनाव के तारीख की घोषणा होते ही दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में इस बार वोटर्स की कुल संख्या 1.55 करोड़ से ज्यादा है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 और महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है. इसके अलावा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 1,261 है.
बता दें दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. दिल्ली चुनाव, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के कार्यकाल का यह आखिरी चुनाव होगा. क्योंकि वह 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं.
पिछली बार 2020 में 6 जनवरी को चुनावी तारीखों की घोषणा की गई थी और 8 फरवरी को मतदान हुआ था. 11 फरवरी को काउंटिंग हुई थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बारिश के बाद बढ़ा सर्दी का सितम, IMD ने घने कोहरे को लेकर जारी किया अलर्ट