7 JAN THIS DAY: आज के ही दिन 1789 में अमेरिका में पहली बार चुनाव हुए थे. इस चुनाव की खास बात यह थी कि चुनाव में वोट डालने का अधिकार उसे ही मिला था, जिसके पास संपत्ति थी. 1990 में पीसा की झुकी मीनार को पहली बार पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. अमेरिकी-सर्बियाई आविष्कारक निकोला टेस्ला को Wifi के जनक के रूप में जाना जाता है. 1981 में भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर कृष्णन शशिकिरण का जन्म चेन्नई में हुआ था.