IED Blast in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के कुटरू मार्ग के बेदरे में जवानों काे लेकर जा रहे एक वाहन को साेमवार काे नक्सलियों ने निशाना बनाया. इस वाहन में आईडी ब्लास्ट किया गया है जिसमें 8 जवानों और 1 ड्राइवर की मौत हो गई वहीं 6 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
नक्सलियों ने आज सुबह आईईडी विस्फाेट कर जवानों के वाहन को उड़ा दिया. इसमें 9 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 8 सुरक्षाकर्मी और एक ड्राइवर शामिल हैं. कुछ जवान घायल भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि रविवार को नारायणपुर में हुई मुठभेड़ के बाद जवान आज लौट रहे थे. जब नक्सलियाें ने इस वारदात काे अंजाम दिया.
नारायणपुर में हुई मुठभेड़ के बाद चार दिन तक जंगल में पैदल चलने के बाद जवान थके हुए थे, इसलिए वे एक पिकअप वाहन में सवार हो गए थे. बताया गया है कि वाहन में लगभग 20 जवान सवार थे. दुर्घटना की सूचना के बाद बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव घटनास्थल की ओर निकल गए हैं. घायल जवानों को वहां से निकालने काे बचाव अभियान प्रारंभ कर दिया गया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने नए जम्मू रेलवे मंडल और चरलापल्ली स्थित नए टर्मिनल का किया उद्घाटन